- जबलपुर से आ रहे, महाराज ब्रिज बिहारी सरकार भक्तों को कराएंगे रसपान
भिलाई। संकट मोचन हनुमान समिति नेहरू नगर के आयोजकों द्वारा दशहरा मैदान कालीबाड़ी नेहरू नगर में श्रीमद् भागवत कथा एवं दिव्य दरबार 24 मई से 31 तारीख तक आयोजित किया जा रहा है। 24 मई को ही कलश यात्रा निकाली जाएगी और 24 की शाम 4:00 बजे से श्री बृज बिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण जी महाराज भक्तों को महाभारत,शुकदेव जन्म,वामन चरित्र एवं समुंद्र मंथन,कृष्ण जन्म,श्री कृष्ण की बाल लीला,गोवर्धन पूजा,और महारासलीला,गोपी संवाद, रूकमणी विवाह,सुदामा चरित्र,ब्रिज होली,का भक्तो को रसपान कराया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए, भाजपा नेता सुभाष साव संकट मोचन हनुमान समिति पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ,भूपेश द्विवेदी, होशांक साहू, सुभांसु साहू, मिथिला खिचरिया एवं उनकी टीम इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। भाजपा नेता सुभाष साव ने कहा कि इस आयोजन में भव्य दिव्य दरबार एवं भागवत कथा का आयोजन भक्तों के लिए कराया जा रहा है ।जिसमें सभी आम जनमानस तन मन धन से इस आयोजन को सफल बनाएं ।भागवत कथा को सभी सनातनियों को सुनना चाहिए ।नेहरू नगर में यह धार्मिक आयोजन बड़े पैमाने में कराया जा रहा है। भागवत कथा को सुनने से बहुत समृद्धि मिलती है,और जो दिव्य दरबार है 4 दिन का और रात 8:00 बजे से लगा करेगा । इस आयोजन में डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल व अन्य अतिथिगण मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। सांसद विजय बघेल आयोजन समिति के संरक्षक भी है।