दुर्ग का बदमाश संतोष झा जिलाबदर, सीमावर्ती जिलों में भी प्रवेश प्रतिबंधित;कई आपराधिक मामले है दर्ज

दुर्ग जिले के स्मृति नगर क्षेत्र के रहने वाले गुंडा बदमाश संतोष झा को जिला दंडाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर के कार्रवाई की है। बता दें कि लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। आचार संहिता के दौरान कई गुंडा बदमाशों की धरपकड़ के साथ-साथ जिलाबदर करने की भी कार्रवाई की गई।

संतोष झा जो स्मृति नगर भिलाई के चौहान टाउन का रहने वाला हैं। जिला दंडाधिकारी के आदेश के बाद सीमावर्ती जिलों में भी प्रवेश प्रतिबंधित होगा। दुर्ग और आसपास के सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद और धमतरी की सीमाओं में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भाई के साथ मिलकर रेलवे कर्मी पर किया था जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबकि, संतोष झा और उसके भाई ने चौहान टाउन में ही एक रेलवे कर्मी पर जानलेवा हमला करते हुए उसका पैर तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर संतोष झा को जिला छोड़ना होगा। पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर उसे जिलाबदर किया गया है।

जान से मारने की धमकी और अशांति फैलाने को लेकर मामला दर्ज

बदमाश संतोष झा पर जान से मारने की धमकी और सामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मोहल्ले में शहर में अशांति फैलाने के संबंध में कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के खिलाफ कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पूर्व में की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!