सुशासन की सरकार में भाजपा पार्षद मुकेश की नई सुनते हैं नौकरशाह

  • कलेक्टर जनदर्शन से लेकर आयुक्त तक कर चुके शिकायत
  • सूर्य विहार कॉलोनी वासियों एमआर रोड में खड़े वाहनों को लेकर शनिवार व रविवार को बैठेंगे धरने पर – भाजपा पार्षद मुकेश
  • सड़कों पर खड़ी वाहनों की पर्ची हम नहीं कटाते – अंशुल प्रसाद

वार्ड 2 स्मृति नगर पार्षद मुकेश अग्रवाल।

भिलाई ।वार्ड 2 स्मृति नगर के भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल सूर्या मॉल साइकिल मोटर स्टैंड की पार्किंग को लेकर लगातार कलेक्टर जनदर्शन से लेकर आयुक्त तक शिकायत करने के बावजूद भी अफसरों के कानों में जू नहीं रेंग रही है ।

यातायात पुलिस चालानी कार्यवाही करते हुए।

यातायात पुलिस सड़कों पर बे तरीके से खड़े वाहनों का लगातार चालानी कार्यवाही भी कर रही है, लेकिन मॉल में घूमने आने वाले अपने वाहनों को अंदर सूर्या मॉल की पार्किंग में खड़ा न कर पैसा बचाने के चक्कर में सड़कों पर ही वाहनों को गलत ढंग से आढा तिरछा खड़ा करके मॉल में प्रवेश कर मॉल में घूमने का आनंद उठाते हैं,और स्थानीय निवासी व आने जाने वाले लोग को गलत तरीके से खड़े वाहनों के चक्कर में उन्हें भुगतना पड़ता है । स्थानी सूर्य विहार के रहवासियों ने इस बात की शिकायत भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल से भी की तब से लेकर आज तक लगातार मुकेश अग्रवाल पार्षद मॉल प्रबंधन, साइकिल स्टैंड प्रबंधन, ट्रैफिक पुलिस व कलेक्टर ,आयुक्त को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं होने से नाराज भाजपा पार्षद मुकेश इस सप्ताह आने वाले शनिवार व रविवार मॉल के सामने एमआर रोड पर धरने पर बैठने जा रहे हैं ।जिसकी संपूर्ण जवाबदारी निगम पुलिस व जिला प्रशासन की होगी। सुशासन की सरकार के 6 महीना बीत जाने के बाद भी उनकी सरकार में भाजपा पार्षद के दिए आवेदन पर नौकरशाह किसी भी तरह गंभीरता व दिलचस्पी नहीं दिख रहे,कहीं नौकरशाह सुशासन की सरकार में बैठे हुए मंत्री व भाजपा संगठन के लोगों की छविल धूमिल करने जुटे हुए हैं ।भाजपा पार्षद ने तल्ख लहजे में कहा है कि मेरी ये लड़ाई अंतिम समय तक जारी रहेगी जब तक मुझे न्याय नहीं मिल जाता और भ्रष्ट अफसरों काम नहीं करने वाले अफसरों के खिलाफ उनके द्वारा सीएम साय, नगरीय प्रशासन मंत्री से भी शिकायत करने से नहीं चुकूंगा।

सूर्या मॉल के बाहर इस तरह से होती है पार्किंग।

उधर मॉल प्रबंधन साइकिल स्टैंड पार्किंग को संचालक करने वाले अंशुल प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि शनिवार व रविवार के दिन जनता का हुजूम मॉल में पहुंचता है। पार्किंग की व्यवस्था हमारे द्वारा मॉल परिसर के भीतर ही कराई जाती है व पर्ची भीतर में खड़े वाहनों की पर्ची हम कटाते, सड़क पर खड़े वाहनों की पर्ची हमारे द्वारा नहीं काटी जाती है ।ट्रैफिक पुलिस लगातार चालानी कार्यवाही के साथ साथ वाहनों की जब्ती का काम लगातार कर रही है ।उसके बावजूद भी एजुकेशन हब भिलाई में रहने वाली पढ़ी-लिखी जनता को मॉल में अपने परिवार के साथ मनोरंजन के लिए आती है ,और वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा करके चले जाती है यह दुर्भाग्य जनक है हम सड़कों पर खड़े वाहनों की पर्ची नहीं कटाते हैं ना इसके पक्षधर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!