भिलाईनगर।रोटरी क्लब भिलाई के ग्रेटर द्वारा सेक्टर 7 चौक के नवनिर्माण के बाद 10 मई 2024 शुक्रवार को उसे सेल- बीएससी प्रबंधन को सौंपा दिया गया ।चौक को सेल व रोटरी क्लब के प्रतीक चिन्ह के साथ तैयार किया गया है। इस कार्य में रोटी क्लब के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया। शुक्रवार की शाम सेक्टर 7 चौक में हुए कार्यक्रम में बीएसपी के अफसरो के साथ ही रोटरी डिस्ट्रिक्ट एवं भिलाई ग्रेटर के सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ।
आईपीडीजी शशांक रस्तोगी जो की प्रोजेक्ट मेंटर है, उन्होंने चौक को सेल को बीएसपी को सौंपा । रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ,सेक्रेटरी संदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईपीपी मयंक ,रोजिंदर पीपी, राजेश जैन,नीलाद्री शाहा ,निकेत मेहता, श्रीचंद बत्रा, आदि का चौक निर्माण में विशेष सहयोग रहा ।रोटरी चौक का डिजाइन क्लब के सदस्य रोटेरियन अमित सेठ ने तैयार किया है।इसके अलावा सदस्यों ने बताया कि इससे सेक्टर- 7 चौक को रोटरी चौक की नहीं पहचान मिलेगी ।
रोटरी क्लब ने भिलाई शहर के सेक्टर रोड में रोटरी चौक बनाकर अपना विशेष सहयोग प्रदान किया जिससे शहर के सौंदर्य में अद्भुत निखार आएगा