- यशवंत पारकर ने अर्जित किया टाप 9 रैंक
दुर्ग // दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज जारी हुए दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रसमडा निवासी यशवंत पारकर पिता लेखराम पारकर दसवी बोर्ड परीक्षा परिणाम में टाप 9 रैंक 97.33% लाकर सफलता अर्जित किया है। उसके घर पहुंच कर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और उनको बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ये दुर्ग जिला के लिए गौरव की बात है अपने माता पिता रसमडा गांव के साथ साथ अपने स्कूल जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है …एक सामान्य परिवार में पले बढे यशवंत सुरु से ही मेहनती लड़का है पढ़ाई के साथ साथ घर परिवार के काम में हाथ बढ़ाते है खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में पढ़ाई करते हैं और डेली सायकिल से आना जाना करते हैं अपनी बड़ी बहन पूजा पारकर के मार्ग दर्शन से डेली 6 घंटा पढ़ाई करते थे यशवंत ने बताया प्रातः काल जल्दी उठकर पढ़ाई करता था डेली पढ़ाई का रूटिंग बनाया था और एक गोल बनाकर चल रहा था की मुझे टाप करना है और कड़ी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल भी किया आगे यशवंत पारकर ने बताया कि आगे की पढ़ाई बायो लेकर पढ़ना चाहता हू और डाक्टर बनकर गांव की सेवा करना चाहता हूं..। अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता दादा दादी ,अपनी बड़ी बहन पूजा पारकर व पुरे परिवार के साथ खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर दुर्ग शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिका को दिया। जिनके मार्गदशन से ये मुकाम हासिल किया साथ ही इसी परिवार से चचेरा भाई सुभम पारकर कक्षा दसवीं में 89% अर्जित किया है उसको भी बधाई प्रदान किया ।दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा यशवंत पारकर टाप 9 रैंक सुभम पारकर को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है। निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे। एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।आगे विधायक महोदय ने कहा माननीय विष्णुदेव की सरकार ऐसे होनहार विद्यार्थी के पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये। जिसमें दसवीं में क्रमशः जशपुर की सिमरन शब्बा, गरियाबंद की मोनिशा और जशपुर के ही श्रेयांश यादव टॉप थ्री में और दुर्ग रसमडा निवासी यशवंत पारकर टाप 9 रैंक में रहा । वहीं बारहवीं में क्रमशः महासमुंद की महक अग्रवाल, बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ और जशपुर की आयुषी गुप्ता व बलौदाबाजार की प्रीति टॉप थ्री में रहीं। दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दादा दुखु राम पारकर दादी उर्मिला बाई मडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी सरपंच ममता भागवत साहू ,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदू निर्मलकर लालजी गुप्ता भागवत साहू ,चेतन साहू दिलीप पारकर,नरेश निषाद, रामलाल पारकर ऊषा बाई बेदू बाई इन्दु बाई ,बड़ी संख्या मेंपरिवार जन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे